फतेहपर : कोटेदार की दबंगई के चलते धड़ल्ले से हो रही राशन वितरण में धांधली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । देवमई विकासखंड के डारी बुजुर्ग गांव में कोटेदार की दबंगई के चलते राशन वितरण में जमकर धांधली हो रही है। गांव की महिलाओं ने जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देकर घटतौली व कटौती किये जाने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने बताया कि कोटेदार द्वारा पैतीस किलो राशन में सिर्फ 28 किलो दिया जाता है। विरोध करने पर कोटेदार कहता है कि इतना ही मिलेगा जो करना है कर लो जिसके पास जाना है चले जाओ। कोटेदार द्वारा की जा रही मनमानी के कारण कालाबाजरी व धांधली चरम पर है।

गरीबो के निवाले में डाका डाल रहा कोटेदार

शिकायत करने पर कोटेदार अपने गुर्गों से महिलाओं को डराता, धमकाता है। महिलाओ ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई 1076 पोर्टल में की है लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई। महिलाओं ने जिला पूर्ति अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत कर्ता कलावती, शांति, चंदा देवी, कमलेश दिवाकर, बबलू रैदास, बच्चीलाल सोनकर, राजू, मनीराम, धनीराम, रामसजीवन, राजन सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण कोटेदार के आतंक व कालाबाजारी से परेशान हैं। मामले को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें