फतेहपुर : दर्जन भर घरों में लगी आग, 10 लाख की संपत्ति जलकर राख

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांवो में आग लगने से लगभग एक दर्जन घर फुंक गए, इस दौरान लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई वहीं पांच बकरियां भी जिंदा जल गई। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव नरायनपुर में बीती देर शाम लीकेज गैस सिलेंडर से लगी आग से नकदी सहित एक लाख की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद समर्सिबल चलाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि गांव नरायनपुर, निवासी रानी देवी पत्नी स्व0 रमेश सिंह की बहू पायल रविवार को देर रात खाना बना रही थी कि इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में आग लग जाने से छप्पर में आग लग गई।जब तक लोग इकट्ठा हो कर आग बुझाने का प्रयास करते, आग प्रचंड रूप धारण कर पूरे मकान में फ़ैल गई।

पांच बकरियां जिंदा जली, जल गई खाद्य सामग्री

आग से 25 हजार रुपए नकद, गेहूं चना, चावल, बेड, तख्त, रजाई, गद्दा आदि जल कर खाक हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से समर्सिबल चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल सन्तोष ने मौके पर हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजी है।

पांच घरों में लगी आग, लाखो का सामान जला

जाफरगंज थाना क्षेत्र के तेजीपुर गांव में अज्ञात कारणों से पांच घरों में आग लग गई। ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझा लिया लेकिन तब तक सोना देवी पत्नी स्व. विनोद कुमार के अलावा रामराज, दिनेश कुमार रमेश प्रसाद तथा नरेंद्र के घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इस दौरान अनाज, कपड़े, भूसा सहित लाखों रुपए की संपत्ति जल गयी।

आधा दर्जन झोपड़ियां जली, पांच बकरियों की मौत

औंग कस्बे के समीप पोखरी पुरवा गांव में अज्ञात कारण से झोपड़ी नुमा आधा दर्जन घरों में आग लग गई जिसके चलते मदन प्रसाद की पांच बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाया, तब तक छह घरों की नगदी सामान, गृहस्थी अनाज सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें