फतेहपुर : खेतों की सिचांई में हुए फर्जीवाड़े की नहीं हुई जांच, अधिकारियों से मिल रहा झूठा आश्वासन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

चौडगरा, फतेहपुर। दो सप्ताह पूर्व विकास खण्ड देवमई की पम्प कैनाल गलाथा में राष्ट्रीय बजरंगदल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों का धरना प्रदर्शन हुआ था, जिसमें पम्प कैनाल का नवीनीकरण में व्यापक पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया गया था, इतना ही नहीं विकास खण्ड मलवां के राजकीय नलकूपों से की गई खेतों की सिंचाई में भी बहुत बड़े फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी।

पूरे दिन चले धरने में नायब तहसीलदार बिन्दकी ने धरना स्थल पर आकर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया था। पन्द्रह दिन हो रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी जांच की शुरुआत तक नहीं हुई।

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अंशू बाबा ने कहा है कि इसकी जांच करके दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही न हुई तो डीएम को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय या सिंचाई नहर कालोनी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें