फतेहपुर : युवती की कर दी हत्या, सबूत मिटाने के लिए फूंक दिया शव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता की बदौलत क्षेत्र में अपराध का ग्राम तेजी से बढ़ रहा है। जहाँ अपराधियो द्वारा हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देना बिल्कुल आम बात हो गई है। शनिवार को खागा कोतवाली पुलिस ने कोतवाली व मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के बुदवन गाँव में सड़क किनारे एक सुनसान स्थान में झाड़ियों के बीच से एक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवती का जला हुआ नग्न अवस्था मे शव बरामद किया है। शव देखकर प्रतीत होता है कि युवती की नृशंस हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया गया है ताकि उसकी पहचान न हो पाए।

दुष्कर्म की भी आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बता दें कि खागा कोतवाली के बुदवन गांव के ग्रामीणों ने जंगल जाते समय गांव के किनारे से एक सुनसान स्थान में उगी झाड़ियों के पास एक लगभग 25 वर्षीय युवती का नग्न अवस्था मे जला हुआ शव देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। गाँव समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया। लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त कराये जाने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा किया गया पूरा प्रयास विफल रहा। पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने अज्ञात हत्यारो द्वारा युवती के साथ दुराचार को अंजाम देकर राजफाश होने के डर से दूर के स्थान से लाकर जलाकर फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जो कि मामले की जांच कई बिंदुओं के तहत कर रही है जिसमें अपहरण, ऑनर किलिंग व प्रेम प्रसंग शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विजयशंकर मिश्र ने सीओ अनिल कुमार, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार यादव व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए स्वयं की मौजूदगी में साक्ष्य संकलन कराया। जिन्होंने घटना के बावत आसपास मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ कर कोतवाली पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के दिशा निर्देश दिये। मामले के बावत एएसपी विजयशंकर मिश्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जांच की जा रही है। जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व शिनाख्त के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें