फतेहपुर : छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक- अनोखी पहल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिंदकी/फतेहपुर । छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान  उपजिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता संबंधी बनाई गई रंगोली को देखकर कहा कि जितने अधिक मतदाता बनेंगे उतना ही अधिक लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होगी।

नगर के कुंवरपुर मार्ग स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली बनाई जिसमें उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता के प्रति बनाई गई रंगोली को सराहा और छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की। इस मौके पर श्री यादव ने महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में छात्राओं से कहा कि जो भी छात्राएं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है, वह मतदाता बन सकती है।

उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन भी मतदाता बना जा सकता है जिसमें अधिक से अधिक लोगों के मतदाता बनने पर लोकतंत्र मजबूत होता है। इस अवसर पर प्राचार्य सुशील कुमार, डॉ प्रियंका रानी, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, कस्बा लेखपाल भान सिंह, रणवीर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें