फ़तेहपुर : आधा दर्जन अवैध कोयला भट्ठी संचालित, वन विभाग बेखबर

  • सरकारी नम्बर बने शोपीस
  • अधिकारी नहीं देते जवाब

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अमौली, फ़तेहपुर । शासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं जिले में वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से अवैध कोयला भट्ठियां संचालित हो रही हैं जिन पर कोई लगाम नहीं है।।        चाँदपुर थाना क्षेत्र के औरा निस्फी गांव के करीब वन माफियाओ द्वारा वन विभाग की मिलीभगत से लम्बे अर्से से अवैध रूप से कोयला भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है। जिससे एक ओर जहां भट्ठी संचालको द्वारा पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है।

वहीं हर माह लाखों रुपये के राजस्व की चपत भी लगाई जा रही है। भट्ठी संचालको द्वारा सूखे पेड़ो के कटान की विभागीय अनुमति लेकर फलदार हरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ियां जलाकर कोयला तैयार किया जाता है। लेकिन विभागीय जिम्मेदारों की निगाह इन अवैध कोयला भट्ठी संचालकों की करतूतों पर आज तक नहीं पड़ी।

या यूं कहें कि जिम्मेदारों ने आज तक इन अवैध कोयला भट्ठी संचालको की अवैध करतूतों के बावजूद सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बनते हुए भट्ठी संचालकों को कोयला भट्ठी के संचालन की खुली छूट प्रदान किये हुए हैं। लोगो की माने तो इसकी मुख्य वजह इन भट्ठी संचालको द्वारा विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों को मिलने वाला अतिरिक्त लाभ है ! इस बाबत डीएफओ व एसडीएम बिंदकी के सरकारी नम्बर में बात करने का प्रयास हुआ मगर दोनो सरकारी नम्बर नहीं उठे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें