फतेहपुर : स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, एसीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खखरेरू, फतेहपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू के परिसर में आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत द्वितीय मेला पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में आई हुई क्षेत्रीय जनता को सीएचसी अधीक्षक राजेश कुमार व डॉक्टरों द्वारा आयुष्मान कार्ड का महत्व बताया गया जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई।

डॉक्टर ने बताया कि आप 5 लाख तक का इलाज किसी भी सरकारी अस्पताल के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी करा सकते हैं जिसमें इलाज के खर्चे का भुगतान इस कार्ड द्वारा किया जाता है जिसका भुगतान सरकार द्वारा दिया जाता है।उपस्थित जनमानस को डॉक्टरों ने संचारी रोग के बारे में भी बताया तथा सचेत किया एवं सहयोग की अपील किया।

इस अवसर पर मेले में भाजपा के जिला पिछड़ा मोर्चे के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे, खखरेरू नगर पंचायत से भाजपा सभासद कोमल मोदनवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। अधीक्षक द्वारा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस मेले में जिले से आए एसीएमओ डॉक्टर इश्तेयाक अहमद ने सीएचसी का निरीक्षण भी किया। डॉक्टर को कर्तव्यों का पाठ पढ़ाते हुऐ कमियों को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें