फतेहपुर : शार्ट-सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी में विद्युत शार्ट सर्किट से व्यापारी के घर में आग लग गई। इस दौरान व्यापारी ने शोर मचाया तो परिजन व पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एक घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में परिवार के 6 लोगों को सीढी से नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक लाखों रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को मध्य रात्रि नगर के मोहल्ला घियाही गली में चीनी, रिफाइंड व मैदा आदि के थोक विक्रेता अनूप अग्रवाल के घर में बिजली के साथ सर्किट से आग लग गई।

इस दौरान रात्रि में जग रहे व्यापारी की नजर धुएं में पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत फायर ब्रिगेड ने सीढी के माध्यम से व्यापारी के परिवार के उक्त सभी सदस्यों को नीचे उतारा, जबकि व्यापारी का एक पुत्र मानस अग्रवाल उम्र 17 वर्ष आग में बुरी तरह से झुलस गया। आग बुझाने की घटना के बाद व्यापारी के तब तक दो इनवर्टर के अलावा पूरे घर की बिजली की वायरिंग, फ्रिज, बेड और गृहस्थी का सारा सामान समेत लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। झुलसे मानस अग्रवाल को इलाज के लिए रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें