फतेहपुर : मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता होना आवश्यक- नायब तहसीलदार

  • हरी झंडी दिखाकर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
  • मतदान करने से लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सकेगा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिंदकी, फतेहपुर । आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा हुआ है जिसको लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न मार्गो में छात्रों द्वारा रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ नायब तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

मंगलवार को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अभी से अपनी कमर कस ली है। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नगर के नेहरू इंटर कॉलेज द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नेहरू इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई जो तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहा पहुंची। गांधी चौराहा से विभिन्न मार्गो में होते हुए पुनः रैली नेहरू इंटर कॉलेज में समाप्त हो गई।

इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने कहा कि जो भी युवक 18 वर्ष के हो चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा ले ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान कर सकें तथा लोग अधिक से अधिक मतदाता बन सकें एवं मतदान करने से लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सके जिससे एक अच्छी मजबूत सरकार की स्थापना होने में भूमिका होती है और देश का विकास होता है।

इसलिए सभी लोग इस अभियान से जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करें। इस अवसर पर नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमरजीत सिंह तथा कस्बा लेखपाल भान सिंह सहित कई अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें