फ़तेहपुर : संयुक्त टीम ने अवैध मोरंग मंडी में की छापेमारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित अवैध मोरंग मंडियों के संचालन की खबर को संज्ञानरत रखते हुए बुधवार को एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, तहसीलदार न्यायिक रविशंकर यादव, खनिज इंस्पेक्टर व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नगर के गढ़ी मोहल्ले हनुमान मंदिर समेत नौबस्ता बाईपास में संचालित की जा रही अवैध मोरंग मंडियों में आकस्मिक छापेमारी की जहां मौके पर खड़े दो ओवर लोड ट्रैक्टरों का ई चालान व एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया।

इस दौरान मोरंग मंडी संचालको के गुर्गों ने पहले तो टीम पर राजनैतिक दबाव डलवाने का प्रयास किया लेकिन जब टीम ने किसी की एक नहीं सुनी तो वो छापेमारी टीम से अभद्रता करते हुए कई वाहनों को पुलिस के सामने लेकर चले गये। जिन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों में आग लगाने की धमकी तक दे डाली लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद होने से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

मोरंग मंडियों में आकस्मिक छापेमारी की खबर जैसे ही नगर में फैली मोरंग माफियाओं समेत वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने छापेमारी टीम के साथ अभद्रता करने वाले लगभग एक दर्जन अराजकतत्वों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच व आरोपितों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है।

उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है। इस बाबत तहसीलदार न्यायिक रविशंकर ने बताया कि अवैध मोरंग मंडी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। टीम से कुछ लोगो ने बदसलूकी की उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें