फतेहपुर : कलयुगी बेटे ने की धारदार हथियार से पिता की निर्मम हत्या

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरइया में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई। जिसमें कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला और मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग सुबह साढ़े दस बजे जैसे ही इस वारदात की जानकारी गांव वालों को हुई मौके पर भीड़ जमा हो गई और सनसनी फैल गई। लगभग पैंसठ वर्षीय मनीराम निषाद पुत्र स्वर्गीय हीरालाल का कुल्हाड़ी से काटा गया मृत शरीर मौके पर पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस, मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है। मनीराम का पुत्र गुड्डा जो शराबी और नशेबाज था, घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीम छापेमारी कर रही हैं।

बाप ने एक दिन पूर्व ही बेची थी दो बीघा ज़मीन

ग्राम वासियों के मुताबिक मनीराम का बेटा गुड्डा जब मात्र दो साल का ही था तब से मनीराम मुंबई रोजगार के लिए चला गया था जहां उसने किसी महिला से शादी कर ली थी और काफी संपत्ति अर्जित कर ली थी, जिससे उसने लगभग 6 बीघा जमीन ग्राम कोरइया में खरीदी थी और ट्यूबवेल भी लगाया था जिसकी देखरेख उसका लड़का गुड्डा ही करता था। गुड्डा नशेबाज था और उसने करीब साढ़े तीन लाख रुपए जमीन के दलालों से से कर्ज ले रखा था। दूसरी ओर अन्य लोग भी मनीराम की जमीन पर निगाह गड़ाए थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों से दो बीघा जमीन का सौदा मनीराम से हो गया था और बैनामा के लिए मनीराम तीन दिन पहले मुंबई से आया था इसकी भनक गुड्डा को लग गई थी। वह गुरुवार को तहसील बिंदकी में इसकी जानकारी करने गया था।

कर्जे की रकम चुकाने के लिए मांगे रुपये, नहीं दिया तो मार दिया

यहां उसने यह भी कहा था कि इस जमीन के सौदे में महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति भूमिका निभा रहा है और वह अपने बाप को महेंद्र सिंह की मध्यस्थता से मना कर रहा है। शुक्रवार को मनीराम ने वीरेंद्र सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी कोरइयां के हक में गाटा संख्या 602 के रकबा दो बीघा जमीन का बैनामा छह लाख रुपए में सब रजिस्ट्रार कार्यालय बिंदकी आकर कर दिया। कर्ज में लिए गए साढ़े तीन लाख रुपए लौटाने के लिए गुड्डा अपने पिता मनीराम से रुपए मांग रहा था इसी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गुड्डा ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मनीराम को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विजयशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, शव को पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें