फतेहपुर : डॉक्टर बनकर मयंक ने किया सपना साकार, परिवार में खुशी की लहर

भास्कर ब्यूरो

खागा, फतेहपुर । तहसील क्षेत्र के खजुरिया पुर गांव निवासी राम लखन मौर्य के पुत्र मयंक मौर्य ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NEET 2023 की परीक्षा में 720 में से 660 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त कर स्वयं के डॉक्टर बनने का सपना साकार करने के साथ माता पिता व गांव का भी नाम रोशन किया है।

मयंक मौर्य के माता-पिता की माने तो उनका कहना है कि बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद हिम्मत हारे बिना आज उनके बेटे ने पांचवे प्रयास में नीट की परीक्षा पास कर अपने परिवार के साथ साथ अपने जिले व गांव का नाम रोशन किया है। जिससे उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है परीक्षा पास करने के बाद वह अपने गृह जनपद फतेहपुर आया तो ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। घर मे बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।

इस मौके पर कमलेश पाल जिला पंचायत सदस्य, प्रधान फरमानुल हक, शमशाद, अनवर असद संतलाल मौर्य, मो अब्बास, दीपक मौर्य, महराजदीन मौर्य, दिनेश मौर्य सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें