फ़तेहपुर : एक सप्ताह से टँकी की मोटर खराब, सैकड़ो परिवारों को पानी की किल्लत

भास्कर ब्यूरो

चौडगरा, फ़तेहपुर । ग्राम प्रधान ममता शुक्ला के प्रयास से माह दिसम्बर तक प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य जलनिगम व ग्राम पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से पूरा किया जा चुका है लेकिन वर्तमान में मोटर खराब हो जाने के कारण एक सप्ताह से गांव में पानी की समस्या खड़ी हो गई है।

वैसे भी इस क्षेत्र में भूगर्भ का जल उद्योगों के कारण प्रदूषित हो चुका है। सिर्फ गहरी बोरिंग का जल ही कुछ हद तक पीने के योग्य है। उसमे भी मोटर खराब होने के कारण लोगों को एक सप्ताह से पेयजल नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। जिससे लोगो को पेयजल उपलब्धता के लिए भारी जहमत उठानी पड़ रही है।

औंग कस्बा चौराहे में ग्राम प्रधान द्वारा लगवाए गये मात्र एक स्टैंडपोस्ट से करीब 25 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता था। साथ ही सुबह से शाम आवागमन करने वाले लोग पुल के नीचे लगने वाली लगभग 25 दुकानें भी इसी स्टैंडपोस्ट के आश्रित थी ।लेकिन टंकी की जलापूर्ति बन्द हो जाने के कारण पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है।

पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से टंकी के पानी की आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। इस बाबत जेई जल निगम ने कहा कि दो दिनों के अंदर खराब मोटर को बदलवा पेय जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें