फतेहपुर : सड़क निर्माण में दिखी बड़ी लापरवाही, उखड़ने लगी सड़के

दैनिक भास्कर ब्यूरो

किशनपुर/फतेहपुर । पिपरहा डेरा से महोली डेरा गांव को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करीब तीन करोड रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानक को दरकिनार कर घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है। आपको बता दें कि सड़क का निर्माण कार्य करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू कराया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। बरसात के दिनों में निर्माण कार्य पूरी तरीके से ठप था जिसकी वजह से सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ। यमुना कटरी क्षेत्र में सड़क की पहली सौगात मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है लेकिन इस खुशी के माहौल में ठेकेदार बट्टा लगा रहा है। सड़क के निर्माण कार्य में मानक को दरकिनार कर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दो करोड़ 98 लाख रुपए की कीमत से करीब दो किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण होना है। यह सड़क गढीवा, मझगवा, गुरुवल, जालंधरपुर, सेधरी, विकौरा समेत करीब एक दर्जन गांव को जोड़ेगी। सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर थी लेकिन सड़क निर्माण में हो रही धांधली व मानक विहीन कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। क्षेत्र के रहने वाले कई लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मानक को दरकिनार कर सड़क में चादर की तरीके पतली पतली गिट्टी व डामर डाली जा रही है जिससे सड़क जल्द ही उखड़ जाएगी।

ज्ञात हो कि क्षेत्र को जोड़ने वाला इकलौता किशनपुर से गुरुवल मार्ग पूरी तरीके से ध्वस्त पड़ा है जिससे बरसात के दिनों में करीब सैकड़ों गांवों को कैद होना पड़ता है ऐसे में यह सड़क करीब एक दर्जन गांव के लोगों के लिए बड़ा तोहफा थी लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है जिसकी वजह से क्षेत्रवासी चिंतित है । मामले में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य मानक के मुताबिक ही कराया जा रहा है फिर भी जानकारी मिली है तो मौके पर पहुंच कर देखा जाएगा और मानक के मुताबिक ही काम कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें