फतेहपुर : नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने संभाला पदभार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नवागंतुक पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जनपद फ़तेहपुर पहुंचकर चार्ज संभाला। जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपनी प्राथमिकता गिनाई। सोमवार को तत्कालीन एसपी राजेश सिंह का एटा जनपद तबादला हो गया था वहीं एटा के एसएसपी उदयशंकर सिंह का फ़तेहपुर जनपद में दबादला हुआ था।

वार को आईपीएस उदयशंकर ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद का कार्यभार संभाला। बता दें कि 1992 के पीपीएस अधिकारी उदयशंकर सिंह का आईपीएस में प्रमोशन मथुरा में एसपी सिटी में तैनाती के दौरान हुआ था। आईपीएस के तौर पर उनकी तीसरी तैनाती है। पहली तैनाती प्रयागराज में कमांडेंट के तौर पर रही।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा पहली प्राथमिकता : उदयशंकर सिंह

दूसरी तैनाती एसएसपी एटा के पद पर रही और तीसरी तैनाती में फ़तेहपुर के एसपी बनाये गए। आईपीएस उदय शंकर सिंह उत्कृष्ट सेवा के कई पदको से भी सुशोभित हो चुके हैं। उन्हें पूर्व में राष्ट्रपति ने उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित किया था जबकि पुलिस सराहनीय सेवा के कई पदक उन्हें प्राप्त हो चुके हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

उन्होंने कहा पीड़ित ब्यक्ति को न्याय मिलेगा तो पुलिस की छवि अपने आप बेहतर होगी। महिला अपराधों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहेगी। प्रयास रहेगा कि दस अपराधियों पर कार्रवाई न हो लेकिन एक भी निर्दोष जेल न जाने पाए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अपराधों पर लगाम नही लगेगी तो थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें