फतेहपुर : सड़क हादसों में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान एक की मौत हो गई जबकि लगभग आधा लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जिनका इलाज जारी है। बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र हसवा गांव निवासी रमेश का 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार व शिव बालक का 32 वर्षीय पुत्र बबलू बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही यह लोग हसवा से कुछ दूर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि इसी थाने के बीबीहाट गांव निवासी स्व. जगरूप की 62 वर्षीय पत्नी सुमेरकली अपने खेत जा रही थी। तभी चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने राजेश व बबलू की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए उन्हें रेफर कर दिया।

दो की हालत गम्भीर, कानपुर रिफर

उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के करहा मजरे मझिलगांव निवासी मोतीलाल का 25 वर्षीय पुत्र प्रमेश कुमार किसी काम से पैदल जा रहा था तभी उसको चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से प्रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे तभी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह बिंदकी थाना क्षेत्र के खजुहा चौकी के अंतर्गत बिंदकी बकेवर मार्ग शंकर नगर गांव के समीप दो बाइकों से भिड़ंत हो गई जिसमें भूरा उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र गया गंधरपी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा गया।

भूरा अपनी बुआ के लड़के के साथ बिंदकी बाजार करके अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची खजुहा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी उपचार के लिए भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है।
इसी तरह असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा किला पर निवासी स्वर्गीय इकबाल बहादुर का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार किसी काम से बाइक द्वारा कठौता गांव गया था। वहां से वापस लौटते समय सामने से आए थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी उमेश सिंह ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए असोथर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें