फतेहपुर : गांधी जयंती के दिन रामचरितमानस का पाठ कर धरने पर बैठे लोग

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

किशनपुर, फतेहपुर । विजयीपुर से गाजीपुर को जाने वाली सड़क पूरी तरीके से बदहाल और जर्जर है जिसको लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे व सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित सड़क बनवाने की मांग को लेकर नरैनी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। आम लोगों के सड़क पर आने के बाद सत्ताधारियों की जमकर किरकिरी हो रही है।

बता दें कि गांधी जयंती के दिन सत्याग्रहियों ने पहले महात्मा गांधी को याद किया इसके बाद धरने की शुरुआत हुई। धरने का आगाज रामचरितमानस के पाठ के साथ किया गया। यह अनिश्चितकालीन धरना विजयीपुर से गाजीपुर मार्ग को बनवाने के लिए किया जा रहा है जिस पर सैकड़ो गांव के लोग धरने के साथ आ गए हैं। सोमवार की सुबह 11 बजे से धरने की शुरुआत की गई और फिर पहले दिन का यह धरना प्रदर्शन देर शाम तक शांतिपूर्वक ढंग से चला ।

लोकसभा चुनाव से पहले यह धरना सत्ताधारियों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है। धरने पर बैठे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने पुलिस पर सत्ता की दबाव में आकर धरने को खत्म कराने का आरोप लगाया है। प्रवीण पांडे ने बताया कि नरैनी चौराहे पर रोड से हटकर शांतिपूर्वक ढंग से रामचरितमानस के पाठ के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें किसी भी आम जनमानस को कोई समस्या नहीं आ रही है बावजूद इसके प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर अनुमति मांग रहा है। अनुमति न देने पर धरने को खत्म करने की धमकी दी जा रही है।

प्रवीण पांडे ने यह भी कहा कि धरना शुरू होने से पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व जिले के उच्च अधिकारियों को रजिस्ट्री कर सूचना दे दी गई थी बावजूद इसके भी प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर धरने को खत्म कराना चाह रही है। प्रवीण पांडे ने कहा कि आम जनमानस की आवाज उठाने से सत्ताधारी बौखला गए हैं जो आम जनमानस की आवाज को दबाना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें