फतेहपुर: विद्युत टीम पर हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ, फतेहपुर । बहुआ उपखंड के गांव तपनी में विद्युत कर्मी चेकिंग करने गए। जहां चेकिंग के दौरान कनेक्शन काटे जाने से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने विद्युत टीम से अभद्रता करते हुए मारपीट की। जिस पर अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह सहित लाइनमैन धीरेंद्र व सुभाष को चोटे आई। जेई ने मामले की तहरीर थाना ललौली में देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। बता दे कि जनपद में विद्युत चेकिंग का अभियान चल रहा है।

शासन की मंशा व निर्देश के अनुसार विद्युत चोरी को कम करने तथा नेवर पेड़ कनेक्शन चिन्हित करने का दबाव विभाग के अधिकारियों पर है। जिसके चलते कड़कड़ाती ठंड में भी विद्युत कर्मचारी अपने क्षेत्रों पर चेकिंग अभियान जारी किए हैं। इसी क्रम मे गुरुवार को अवर अभियंता प्रमोद कुमार, संविदा लाइनमैन धीरेंद्र व सुभाष के साथ ग्राम तपनी पर विद्युत चेकिंग करने गए थे। जहां उपभोक्ता मरगूब हुसैन का कनेक्शन काट दिया।

विद्युत टीम के चेकिंग के दौरान कनेक्शन काटने से क्षुब्ध होकर मरगूब हुसैन व उसका पुत्र मौसीब रजा विद्युत टीम से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिस पर टीम के सदस्य चोटहिल हो गए। अवर अभियंता प्रमोद सिंह ने ललौली थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, झगड़ा करने, आघात पहुंचाने संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार को मोसिब रजा पुत्र मरगूब हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी तपनी को पकड़ कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें