फ़तेहपुर : गुमशुदा मूक बधिर महिला को पुलिस ने परिजनो से मिलाया

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

चौडगरा, फ़तेहपुर। औंग पुलिस ने एक गुमशुदा मूक बधिर महिला को बरामद कर उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया, जो दूसरे जनपद से भटककर फतेहपुर आ गई थी।

औंग थाना प्रभारी निरीक्षक (महिला) विद्या अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त मे थीं। इसी दौरान उन्हें रास्ते मे एक लगभग 45 वर्षीय अधेड़ महिला परेशान मुद्रा में दिखाई दी जिनके पास जाकर थाना प्रभारी ने उससे बातकर उसका नाम व पता पूछना चाहा लेकिन वो मूक बधिर होने के कारण कुछ बोल नहीं सकी। जिस पर पुलिस टीम महिला को लेकर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने सोशल मीडिया एवं मैनुअल रूप से दूरभाष के माध्यम से महिला की पहचान करने का प्रयास शुरू किया। 

इस दौरान महिला की पहचान सुशीला देवी पत्नी स्व० गौतम निवासी पूरे पासिन बेहटा कला थाना डलमऊ जिला रायबरेली के रूप में हुई जो कि अपने मायके कनहा से ससुराल पासिन का पुरवा के लिए घर से निकली थी। जो की रास्ता भटक गई थी और मूक बधिर के साथ अशिक्षित होने के कारण अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक भटकी महिला के मायके पक्ष से भाई दीपक पुत्र शिव प्रशाद निवासी ग्राम कनहा थाना डलमऊ जिला रायबरेली को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया जिन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक समेत उनकी पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें