फतेहपुर : बारिश में ढह गया गरीब का आशियाना, पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बहुआ क्षेत्र पंचायत असोथर के ललौली कस्बे में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से गांव में मजदूर का कच्चा मकान ढह गया। हालांकि हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि भारी बारिश होने के कारण ललौली निवासी शिवकुमार पाल अपनी पत्नी रामदैया, पुत्र ओम प्रकाश व बेटी रीना के साथ घर के बरामदे पर लेटा था। रात्रि के दौरान घर की कच्ची छत बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई। जिसमें परिवार के सभी लोग दब गए।

वहीं पड़ोसियों ने आकर जद्दोजहद कर पूरे परिवार को मलवे से बाहर निकाला। हादसे में परिवार के लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी। पीड़ित ने बताया कि कई बार आवास के लिए आवेदन किया है परंतु अभी तक आवास नहीं मिला। अभी 6 माह पहले भी सरकारी आवास के लिए आवेदन किया था। पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें