फतेहपुर : कृषि विभाग की छापेमारी की अफवाह से दुकानदारों मेें मचा हड़कंप, गिरने लगे दुकानों के शटर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद में छापेमारी की अफवाह से कस्बे में खुली बीज एवं कीटनाशक जैसी दुकानों के अचानक से शटर गिरने लगे और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बुधवार की दोपहर बाद एक अफवाह उड़ी कि जिला कृषि अधिकारी टीम के साथ कस्बे के बीज एवं कीटनाशक दुकानो में छापेमारी की कार्यवाही कर रहे हैं, जिसके बाद यह झूठी खबर आग की तरफ फैल गई और देखते ही देखते दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर फरारी इख़्तेयार कर ली, हालांकि इस अफ़वाह से किसानों को भी बीज खाद लेने हेतु परेशान होना पड़ा। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने न तो कोई टीम भेजी है और ना ही स्वयं आए हैं।

दिन भर किसान रहे परेशान

अगर कोई इस तरह का कार्य कर रहा है तो वह फर्जी है पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस जानकारी कर रही है। इसी तरह औंग थाना व कस्बा क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों की छापेमारी की अफवाह से कस्बे के खाद बीज के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। दुकानदार आनन फानन दुकानों का शटर बन्द कर फरार हो गये। जिससे किसानों को खाद बीज खरीदने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। दुकानदार बाहर से टीम की कार्यवाही की टोह लेते रहे। देर शाम तक जब कहीं कोई कार्यवाही नहीं की गई तो दुकानदारों ने पुनः अपनी दुकानें खोलनी शुरू की। टीम की छापेमारी की पूर्व सूचना पूरी तरह से अफवाह निकली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें