फतेहपुर : महिला को मृत बनाकर प्रमाण पत्र जारी करने वाला सचिव गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । कूट रचित ढंग से जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले पंचायत सचिव को जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। विकास खण्ड अमौली की ग्राम पंचायत कापिल गांव के कीरत सिंह के पुरवा निवासी सियाराम ने 25 फरवरी 2020 को थाने में तहरीर देकर सिया दुलारी उर्फ रामदुलारी के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया था कि गंगाराम की पत्नी जीवित है ।

गंगाराम ने जमीन के लालच में 2019 को बिन्दकी एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया था तहरीर के आधार पर पुलिस ने कापिल प्रधान मीरा देवी, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला गंगा राम, जनपद कानपुर के नजफगढ़ शमशान घाट से अंतिम संस्कार का प्रमाण पत्र देने वाले पंडित रमेश चंद्र मिश्रा सहित तत्कालीन सचिव जितेंद्र कुमार निवासी सरहन बुजुर्ग थाना चांदपुर जो कि वर्तमान में खजुहा ब्लाक में तैनात है।

तीन वर्ष पूर्व दर्ज हुई थी एफआईआर

पूर्व में ग्राम पंचायत नोनारा में भी रह चुका है के खिलाफ साजिश, कूटरचना, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था लगभग तीन वर्षों बाद जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद पुलिस ने पंचायत सचिव जीतेंद्र कुमार को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है जबकि अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तत्कालीन महिला ग्राम प्रधान ने पहले ही जमानत करवा ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें