फतेहपुर : पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर सिपाही ने ली रिश्वत, वायरल वीडियो

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बावजूद भी जिले के पुलिस कर्मियों की खाऊ कमाऊ नीतियों में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है जो कि बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई कार्य नहीं करना चाहते, ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से हथगांव थाने का प्रकाश में आया है।

बता दे तैनात एक सिपाही थाने के अन्दर ही एक पासपोर्ट आवेदनकर्ता से पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट लगाने के एवज में ना सिर्फ 1500 रुपये की मांग कर रहा है बल्कि आवेदनकर्ता द्वारा अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कम पैसे 1300 रुपये लेने की मिन्नतें करने पर वह 1300 रुपये में काम न होने व नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों की हिस्सेदारी भी बता रहा है।

थाने में तैनात भृष्ट व घूसखोर सिपाही की कारगुजारियों को उजागर करता हुआ वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मो में सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो को थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने पुराना बताया है।

मामले के बावत थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि जो सिपाही पैसा लेते हुए वीडियो में दिख रहा है। वह एक महीने से चुनावी ड्यूटी में गैर जनपद में तैनात है। वीडियो लगभग दो वर्ष पुराना व किसी अन्य थाना प्रभारी के कार्यकाल के समय का है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें