फतेहपुर सिपाहियों ने दिखाई दरियादिली, लापता बुजुर्ग को पहुंचाया सुरक्षित घर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने मानवता और दरियादिली की मिसाल कायम की है। दरअसल घण्टो पूर्व से गायब एक बुजुर्ग को अचेतावस्था में बरामद कर उसका इलाज करवाया, जहां होश में आने पर स्वजनों कों सुपुर्द कर दिया। बता दें कि बकेवर थाने में तैनात कोबरा टीम के सिपाही सतेंद्र सिंह व धीरज यादव दोनों गस्त पर थे। तभी ग्रामीणों ने उनको रामगंगा निचली नहर पुल से लगभग 500 मीटर दूर एक ब्यक्ति के अचेतावस्था में पड़े होने की सूचना दी।

अचेतावस्था में किया बरामद, फिर कराया उपचार

सूचना पाकर दोनों सिपाही आनन फानन घटना स्थल पर पहुँचे। सिपाहियों ने अचेतावस्था में पड़े बुजुर्ग ब्यक्ति को बाइक से ले जाकर नजदीक के निजी अस्पताल में उपचार करवाया। जिन्होंने बुजुर्ग को होश आने पर उनसे उनका नाम पूछा तो व्रद्ध ब्यक्ति ने अपना नाम सावल प्रशाद पुत्र गोकुल निवासी ग्राम केवटरा मजरा बेता थाना बकेवर बताया। जिनको दोनों सिपाही बाइक पर बैठाकर घर पहुंचाया।

वहीं गायब वृद्ध को घर पर वापस देख मानों परिजनों की खुशी का ठिकाना ही नही रहा। जिन्होंने बुजुर्ग ब्यक्ति को अर्ध विछिप्त करार देते हुए विगत दो दिनों पूर्व घर से गायब होने की बात कही। बुजुर्ग के स्वजनों ने दोनों सिपाहियों की इन्सानियत को देखकर उनका आभार ब्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया है। घर के बड़े बुजुर्गों ने दोनों सिपाहियों को अपने आर्शीवाद से भी अभिसिंचित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें