फतेहपुर : मांगों को लेकर स्टांप वेंडर्स ने की हड़ताल, खलबली

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी, फतेहपुर । शुक्रवार को पूरे जनपद में स्टाम्प वेंडर्स की मांगो को लेकर हड़ताल रही। बिंदकी नगर के तहसील परिसर में आल यूपी. स्टांप वेंडर्स एसोशियेसन के तत्वावधान पर तहसील स्टांप वेंडर्स ने एक बैठक का आयोजन किया जो हड़ताल पर रहे। बैठक को संबोधित करते हुए स्टांप वेंडर संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्टांप वेंडर्स अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को हड़ताल किया है ताकि वर्तमान की महंगाई में आर्थिक तंगी से मुक्त होकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में समर्थ हो सके।

उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि स्टांप विक्रेताओं को बिजनेस क्रेडिट कार्ड बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए ताकि व्यवसाय में आर्थिक मदद मिल सके। इसके अलावा दुर्घटना बीमा, आकस्मिक मृत्यु एवं अपंगता की स्थिति में 5 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। प्रदेश के कोषागारों में बिक्री हेतु छोटे मूल्य वर्ग के जनरल स्टांप, कोर्ट फीस, टिकट, नकल टिकट तथा रसीदी टिकट उपलब्ध कराया जाए। साथ ही साठ वर्ष की आयु होने पर पेंशन की व्यवस्था दी जाए और स्टांप विक्रेताओं की आय बढ़ाने हेतु सहज जन सेवा केंद्र की आईडी निशुल्क एवं सुगमता से उपलब्ध कराई जाए।

स्टॉक होल्डिंग को दिए जाने वाले कमीशन का आधा स्टाम्प विक्रेता को दिया जाए। उच्च मूल्य वर्ग के स्टांप विक्री हेतु स्टांप विक्रेताओं को उपलब्ध कराए जाए। इस अवसर पर आल यू.पी. स्टांप वेंडर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री फूलचंद सोनकर, तहसील इकाई महामंत्री सात्विक शुक्ला, ओम प्रकाश शर्मा, राम शिरोमणि वर्मा, रीता देवी, अजय दुबे, राहुल, बृजेश कुमार, रिंकू, जयप्रकाश, सुरेश कुमार पंकज, विनीत कुमार, वंदना देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें