फतेहपुर : सरकारी नौकरी पाते ही पति से बनाई दूरियां

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चित्रकूट के थाना रैपुरा गांव के रहने वाले सीताशरण पांडेय ने फ़तेहपुर के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र देते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी गांव लोढ़वारा, थाना कर्वी, चित्रकूट की रहने वाली नीलम के साथ हिंदू रीति रिवाज से 6 मार्च 2011 को हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। जिसके दो बच्चें भी हैं एक बेटी नैन्सी (9) और 7 साल का बेटा हार्दिक पांडेय है।

युवक ने प्राइवेट नौकरी कर अपनी कमाई से ससुराल में मकान बनवाया और पत्नी को पढ़ा-लिखा कर नौकरी के लिए आवेदन कराया और नौकरी मिलने के बाद उसे अब छोड़ दिया, इतना ही नहीं जब वह अपनी पत्नी वह बच्चों से मिलने गया तो ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह ने उसे मिलने नहीं दिया और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला।

प्राइवेट नौकरी कर पत्नी को पढ़ाया था पति ने

आपको बता दें कि पत्नी नीलम को 16 दिसंबर 2019 को फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई थी। नीलम दोनों बच्चों के साथ बहुआ कस्बे में रहने लगी। पति का आरोप है कि इस दौरान नीलम का ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह से प्रेम-प्रसंग हो गया और बच्चों को लेकर अनूप सिंह के साथ रहने चली गई। सीताशरण ने बताया कि वह दिल्‍ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। जब उन्‍हें पता चला कि पत्‍नी बच्‍चों के साथ अनूप सिंह के साथ रहने लगी तो वह फतेहपुर आया और यहां ग्राम पंचायत सचिव ने उसके साथ मारपीट की और नीलम और उसके बच्‍चों से मिलने नहीं दिया गया। आरोप यह भी है कि पत्‍नी की मौजूदगी में पंचायत सचिव ने मारपीट उसके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।

वहीं पत्‍नी नीलम ने फोन के माध्यम से पति सीताशरण के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि सीताशरण शराब का लती है और कुछ काम धंधा नहीं करता और वह उससे पैसे लेकर हर महीने दिल्‍ली और मुंबई घूमने चला जाता है। पैसा खत्म होने के बाद घर आता है और शराब पीकर मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करता है। इसकी वजह से मैं बच्चों को लेकर अलग रह रही हूं।

नीलम का यह भी आरोप है कि जब से उसने पति को पैसे देने बंद कर दिया है उसी खुन्नस में झूठे आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अभी कुछ दिन पहले उसका पति शराब के नशे में ब्लाक परिसर में आया और मेरे खिलाफ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। इस पर बीडीओ ने डांट-डपट कर उसे बाहर करवाया था। वहीं नीलम का कहना है की वह डीएम और एसपी से मिलकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें