फतेहपुर: प्रधानमंत्री आवास पर प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण रुप से बने 15 आवासों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने सौपे तो लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ पड़ी। मंगलवार को नगर पंचायत परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों के 15 पूर्ण रुप से बन चुके आवासों का प्रमाण पत्र क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने लाभार्थियों को सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के उन गरीब परिवारों के लिए जिनके पास रहने को घर नही थे तथा जिनके पास पास कच्चे घर थे उन्हें इस योजना में लाकर पक्के मकानों की सौगात दी है इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी योजना चलाकर गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है।

वहीं परियोजना अधिकारी अजय शुक्ला ने कहा कि योजना में शामिल सभी 1238 लाभार्थियों में 1235 लाभार्थियों को प्रथम व दूसरी किस्त दी जा चुकी है। शेष 3 लाभार्थियों को कागजी कमी के कारण धन नहीं भेजा सका था उन्हें भी ठीक करा लिया गया है। उनके खाते में एक सप्ताह के बीच धन भेज दिया जायेगा। कांती देवी, आरती, अख्तरी, जशवंत, गुड़िया, रिजवाना सहित 15 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वह किसी दलाल के चक्कर में न फंसे कहीं भी कोई पैसा नहीं लगता।

धन सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है अगर किसी को कहीं परेशानी आ रही तो वह सीधे सम्पर्क कर सकता है। वहीं सहायक परियोजना अधिकारी योगेश त्रिवेदी ने बताया कि जिन लाभार्थियों की दूसरी किस्त का काम पूरा हो गया है वह टैग कराकर भेजे जिससे तीसरी किस्त का बजट आते ही उनके खाते में भेजा जा सके। इस मौके पर सहायक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी अमित वर्मा समीर सिंह वीरपाल सभासद महेश चौरसिया, इंद्रपाल गुप्ता आदित्य सिंह, प्रयाग यादव, राघवेंद्र सिंह, अरुण शुक्ला, सर्वेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें