फतेहपुर : सरकार आरटीई बच्चों का सवार रही भविष्य

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सरकार निर्धन बच्चों का भविष्य संवारने, बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत मुफ्त शिक्षा की योजना चला रही है। दरअसल जनपद फतेहपुर में अब तक तीन चरण में करीब 573 छात्र-छात्राओं का निजी विद्यालयों में प्रवेश कराया जा चुका है। पहले चरण में 262, दूसरे चरण में 191 एवं तीसरे चरण में 120 बच्चों को चयन हुआ था। इस तरह से अब तक इस सत्र में कुल 573 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिया गया है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के तहत अब चौथे चरण शुरू होने से अन्य बाकी निर्धन छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा का मौका मिल सकेगा। योजना का लाभ ले रहीं छात्राओं ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि महंगे स्कूल में एडमिशन ले कर अपने सपनों को साकार कर सकें लेकिन आरटीई की मदद से अच्छे स्कूल में अच्छी पढ़ाई करके अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी छात्रों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा

बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत निर्धन बच्चों को पढ़ाई का अधिकार दिया जाता है। जो ऑनलाइन माध्यम से पात्रता के आधार पर लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाता है और एडमिशन दिलाया जाता है। इस शैक्षिक सत्र के लिए 573 बच्चों का आवेदन स्वीकार कर लगभग 400 बच्चों ने अच्छे स्कूलों में एडमिशन ले कर पढ़ाई शुरू कर दी है। साथ ही चौथे चरण के लिए आवेदन प्राप्त कर प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें