फतेहपुर: शादी के फर्जी दस्तावेज बनाकर युवती को किया जा रहा ब्लैकमेल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती ने क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी से लिखित शिकायत किया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के रहने वाले युवक ने फर्जी तरीके से दस्तावेजों पर शादी का ब्योरा देकर हस्ताक्षर के साथ मेरी तथा अपनी फोटो लगाते हुए विवाह के लिए जरूरी कागजात जिसमें नोटरी हलफनामा, रजीनामा के तहत अनुबंध पत्र तैयार करवाते हुए उन्ही दस्तावेजों को लेकर मेरे सगे संबंधियों और रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजकर जबरियां ब्लैकमेल किया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने हेतु निर्देशित किया जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने आनन-फानन मिले निर्देश के तहत आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी के तलाश में पुलिस जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें