दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे रामपुर थरियांव में पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है उसने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर थरियांव थाने के एक दरोगा व दो सिपाहियों पर आरोप लगाकर पूरे मामले की जांच की मांग की थी पीड़ित का कहना है कि स्थानीय पुलिस उस पर सुलह का दबाव बना रही है। पीड़ित ने सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल में भी थरियांव पुलिस की शिकायत की है।
बता दें कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के रहने वाले भोले व उसके भाई के बीच जमीन बंटवारे के विवाद का मामला था। जिस पर ोपीड़ित भोले के अनुसार थरियांव पुलिस ने बंटवारे का दबाव बनाया और उसको अपशब्द कहकर जेल भेजने की धमकी दी जिस पर पीड़ित युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।
पीड़ित ने एएसपी से की शिकायत, पत्रकारों को एफआईआर की धमकी
थरियांव के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को पीड़ित भोले लोधी व उसकी पत्नी ने एएसपी से मिलकर बताया कि थरियांव पुलिस जबरदस्ती सुलह के लिए दबाव बना रही है। बताया कि पुलिस फर्जी मुकदमें में फंसा देगी। एसएसआई यशकरन सिंह व सिपाही दीपक व दो अन्य पर आरोप लगाया कि वह डरा धमका रहे हैं।
उधर नर्सिंग होम संचालक के यहां भी थरियांव पुलिस ने दबाव बनाया है। जहां के डॉक्टर का एक बयान भी पुलिस ने सोशल मीडिया में शेयर किया कि युवक उल्टी आदि की शिकायत पर भर्ती हुआ था। पीड़ित के प्रार्थना पत्र की जांच करने के बजाय पुलिस ने ट्विटर पर पीड़ित का वीडियो व प्रार्थना पत्र शेयर करने वाले पत्रकारों को ही कार्रवाई की चेतावनी दे दी। हालांकि मामले पर एएसपी विजयशंकर मिश्र ने पीड़ित को जांच का आश्वासन दिया है।