फ़तेहपुर : यातायात माह का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को किया पुरस्कृत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में एसपी उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में यातायात माह नवम्बर 2023 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह एवं समाजसेवी अशोक तपस्वी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी इंटर कॉलेज, आरजी एकाडमी स्कूल, पंडित दीनदयाल माध्यमिक इंटर कॉलेज एवं स्वामी चंद्र दास इंटर कॉलेज हसवा के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिनमे असफिया, काव्य पाठक, शशि ,अनीशा ,शहीनीज ,खुशनुमा, श्री, जैवी ,खुशबू ,कल्पना ,रोशनी ,सुयश पांडे, धार्मिका, रोहित ,श्रद्धा ,अनुज ,अर्चना, आयशा, आयुषी आसिफा, शगुन, शालू ,अदिति, यश, गौतम, राज, अभिषेक अग्रहरी ,श्रेया पांडे, अक्षय गुप्ता, कनक गुप्ता, काजल गुप्ता ,श्रेया पांडे ,आदि छात्र-छात्राएं को पोस्टर, पेंटिंग, निबंध ,वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन ,चित्रकला, आदि विधाओं में अव्वल आने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

वहीं यातायात माह नवंबर में ई चालान की कार्यवाही में यातायात प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार सिंह ने 1039 ई-चालान कर प्रथम व मुख्य आरक्षी रामानंद ने 725 ई चालान कर द्वितीय व  यातायात उ0नि0 रवि शंकर पांडे ने 606 ई-चालान कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रचार प्रसार के लिए यातायात उ0नि0  अजय कुमार सिंह, लालजी सविता,  रमेश, बृजेश कुमार तिवारी, दिनेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी मझिलगांव, थाना खागा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सीमा बाजपेई ने किया। इस अवसर पर सीओ यातायात होरी लाल सिंह, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, एआरटीओ लक्ष्मीकांत, आरटीओ सुरेंद्र समेत तमाम गणमान्य लोग एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें