फतेहपुर : सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव के समीप बीती देर रात एक रोडवेज अनुबंधित बस खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गई। जिससे चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि लखनऊ से चलकर फतेहपुर के लिए आ रही एक रोडवेज अनुबंधित बस में चालक अनंन्तु निवासी रायबरेली, परिचालक राम भगवान 52 वर्ष पुत्र मुरलीधर निवासी रमनगरी थानां बिस्वा जिला सीतापुर सवार थे।

बीती देर रात को थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव के समीप पहुंची तो रोड किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। जिससे चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत परिचालक को मृत घोषित करते हुए चालक की हालत गंभीर देख उसको कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

इसी तरह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव निवासी शकठु प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र पप्पू शर्मा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में फर्नीचर का काम कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। रोज की भांति कल भी वह देर शाम काम से वापस अपने घर जा रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे पप्पू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जब तक उसको कही इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया। जब मृतक के परिजनों को जानकारी हुई तो उसके घर में कोहराम मच गया।

मृतक की पत्नी राधा का रो-रोकर बुराहाल रहा। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के खरसोला मजरे मलाव निवासी केश कुमार पुत्र रामगोपाल पाल बुधवार को अपनी बुआ रूपरानी पत्नी पन्नालाल पाल निवासी रामपुर इमादपुर से बाइक से अपने गांव जा रहा था तभी हनुमानपुर हाइवे के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बुआ भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची स्थानीय घायलों को अस्पताल भेजा है। पीड़ित केश कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें