फतेहपुर : केंद्रीय मंत्री ने गैस चूल्हा जलाकर शहरी घरेलू गैसपाइप लाइन परियोजना का किया शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर। शनिवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जनपद के शकुन नगर में करुणा दीक्षित, वन्दना सिंह व प्रेमलता सिंह के घर पहुंचकर रसोईघर में जाकर गैस चूल्हा को जलाकर शहरी घरेलू गैसपाइप लाइन परियोजना का शुभारंभ किया। तत्पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री ने गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया, साथ ही गांधी मैदान में आईजीएल के स्टाल का फीता काटकर उदघाटन कर अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि अब जनपद वासियों को भारी-भरकम रसोई गैस सिलेंडर उठाने, सिलेंडर घटतौली और हादसों का खतरा जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा इस परियोजना के तहत फ़तेहपुर के शहरी क्षेत्र में घरों के अंदर घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति शुरू हो गयी है। पीएनजी गैस एलपीजी के मुकाबले सस्ती और प्रदूषण मुक्त है जितना उपभोक्ता गैस उपयोग करेगा मीटर रीडिंग के अनुसार उतना ही महीने का बिल देना होगा और सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस गैस के इस्तेमाल से आग लगने की आशंका कम हो होती है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री निरजंन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ये महत्वपूर्ण सौगात जिले को दिया है, इसका कार्य इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। वर्ष 2019 में कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर को यह सौगात दी गई और शिलान्यास भी किया गया। आज इसका लोकार्पण भी किया गया है। यह परियोजना शहर में मार्च–2024 तक पूरी कर ली जाएगी। यह परियोजना का प्रथम चरण है। गैस पाइप लाइन के पड़ने से गैस सिलेंडर लेने की समस्या नहीं होगी और माताओं, बहनो का आसानी से रसोई का कार्य होता रहेगा।

इस मौके पर विधायक विकास गुप्ता, विधायक जय कुमार जैकी, विधायक राजेन्द्र पटेल, विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, समेत इंद्रप्रस्थ गैस के पदाधिकारीगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें