फतेहपुर : तालाब बने हाइवे का केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण

जल निकासी की व्यवस्था का नहीं निकला स्थाई हल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चौडगरा में पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर दावे, निरीक्षण और बैठकों का दौर पिछले करीब तीन माह से जारी है लेकिन हकीकत में कितना काम हो पा रहा है यह पोल पहली बारिश ने खोल दी।दो दिनों की बारिश से कस्बा के हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। गहराई वाले क्षेत्र हो या फिर मुख्य सड़कें, चारों ओर जलभराव हो गया। पैदल से लेकर वाहन चालकों को भी गंतव्य तक पहुंचने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी तो कई क्षेत्रों में दुकानों व घरों में भी पानी घुसने जैसी स्थिति हो गई।

शुक्रवार को चौडगरा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा हाइवे के गड्ढे में बाइक सहित फंस गया। जिसको बमुश्किल लोगों ने बाहर निकाला। इस वीडियो को लोगो ने ट्विटर में डाल दिया जिसको हजारों लोगो ने शेयर किया। लोग नेताओं पर तरह तरह की टिप्पणी करते रहे। वायरल ट्वीट को संज्ञान में लेकर केंद्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति चौडगरा कस्बे पहुंची जहां उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

हाइवे के गड्ढे में फंस गया था नवविवाहित जोड़ा, वीडियो जमकर हुआ वायरल

बता दें कस्बा चौडगरा के ये हालात उस समय से है जब एनएचआई द्वारा कस्बे में फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया। उसी समय से चौड़गरा कस्बे का दुर्दिन की शुरुआत हो गई। यहां के वाशिंदो का कहना है की जल निकासी की उपयुक्त व्यवस्था ना होने के चलते पूरे वर्ष यहां जलभराव बना रहता है जिसको लेकर यहां के वाशिंदो ने विधायक से लेकर मंत्री तक की गणेश परिक्रमा कर डाली इसके बावजूद किसी के कानों में जू तक नहीं रेंगा लिहाजा बारिश होने के चलते अब यह कोढ़ के ऊपर खाज का काम कर रहा है। शनिवार को फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने पानी निकासी की बदहाल व्यवस्था को देख गहरी चिंता जताई। जलभराव पर सांसद ने मौके पर ही पीएनसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों की क्लास लेते हुए पानी निकासी को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश भी दिए।

प्रबंधक तकनीकी पीयूष पांडेय ने कहा कि बारिश के कारण नाली का काम लेट हो रहा है फिर भी एक महीने में नाला कार्य पूरा करा लिया जाएगा। नाला का कार्य पूरा होने के बाद चौडगरा में जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं चौडगरा के दुकानदारों ने निर्माणाधीन नाले के कार्य मे विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर की। दुकानदारों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था के कार्यप्रणाली के चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। निर्माणाधीन नाले में जलभराव के चलते राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह जीतू ने पीएनसी के अधिकारी से कहा कि मौहार के पास आप लोगों ने रोड खोद दिया है आप लोग सिर्फ बरसात का इंतजार कर रहे थे कि काम को बंद कर दें। उन्होंने कहा कि आप लोग अगर ऐसा करेंगे तो आप लोगो के खिलाफ नितिन गडकरी से लिखित शिकायत करेंगे। इस मौके पर एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा, नायब तहसीलदार रचना यादव, योगेंद्र सिंह गौतम, शिवशंकर सिंह परिहार, अनूप सिंह, दीपू सिंह, बजरंगी आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें