फ़तेहपुर : सड़क निर्माण में देरी पर केंद्रीय मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकारा

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर । जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता प्रयागराज विजय कनौजिया, अधीक्षण अभियंता प्रयागराज एन के यादव समेत दोनों अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व सभी सहायक अभियंताओं के साथ बैठक कर जनपद के कई स्वीकृत कार्यों पर निर्माण न होने पर नाराजगी व्यक्त किया।

जिसमें प्रमुख रूप से चौडगरा से बिंदकी जोनिहा बंधवा होते हुए बहुआ मार्ग पर अभी तक निर्माण न शुरू होने पर सख्त हिदायत दिया कि निर्माण कार्य प्रारंभ कर शीघ्र निर्माण पूर्ण करवाया जाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उपस्थित अधिकारियों ने साध्वी को बताया कि उपरोक्त जर्जर मार्गो को वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। केवल जनरल आर्डर होना शेष है जिसमें मुख्य रूप से गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग के अलावा बिंदकी से फतेहपुर मार्ग किशनपुर मार्ग से गढा

 कोट मार्ग, ललौली से मुत्तौर मार्ग, चौडगरा से घाटमपुर होते हुए भोगनीपुर मार्ग सम्मिलित हैं। उपस्थित अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग रायबरेली वालों से बात करके यह सुनिश्चित करें कि जब तक बेंदाघाट का पुल बन कर तैयार नहीं हो जाता, उनके रास्ते पर चलने वाली सारी गाड़ियां लोक निर्माण विभाग की रोड को ध्वस्त कर रही हैं ऐसी स्थिति में उनसे भी सहयोग लेकर जर्जर रास्तों को चलने योग्य बनाया जाए।

वहीं केंद्रारीय राज्य मंत्री ने अधिशासी अभियंता अनिल शील से नउवा बाग से होकर लोधी गंज तक निर्मित हो रहे मार्ग की शिथिलता का कारण भी पूछा। जिस पर अधिशासी अभियंता ने समस्या का प्रमुख कारण विद्युत विभाग द्वारा कार्य क्षेत्र में पड़ रहे पोलो की शिफ्टिंग न किया जाना बताया।

उन्होंने विद्युत विभागाधिकारियो से बात करके अविलम्ब पोलो की शिफ्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी प्रस्तावित जर्जर सड़को का निर्माण कार्य समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने व शीघ्रता के साथ पूरा कराये जाने व किसी प्रकार की समस्या आने पर समस्या से तुरन्त अवगत कराने के निर्देश दिये।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें