फतेहपुर : पाइप लाइन डालने में बर्बाद कर दी गांवो की सड़क, ठेकेदारों की मनमानी से ग्रामीण परेशान

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर । हर घर नल व जल योजना के तहत तेलियानी ब्लॉक के मोहनखेड़ा सहित जिले के लगभग सभी गांवो में ठेकेदारो द्वारा पाइप लाइन डाली गई हैं जिन्होंने गांवो की सड़कों को खोदकर बर्बाद कर दिया है। गांवों में सड़कें खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है जबकि कई गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं। गंभीर समस्या को लेकर युवा विकास समिति के पदाधिकारियो ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। 

समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गांवो में बनी लाखों रुपये की लागत की सड़कें खोदकर बर्बाद कर दी गई हैं। जिले की सभी तहसीलो के गांवों में भी पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। जिसमे ठेकेदारों ने पाइप लाइन डालने के लिए गांव की अच्छी खासी सड़कों को खोदकर बर्बाद कर दिया है।

खास बात यह है कि ठेकेदारो ने सड़कों के साइड की बजाय बीचों बीच नाली खोदकर कार्य किया जा रहा है जिसके कारण पूरी सड़क बेकार हो गई है जिससे बड़े पैमाने पर सरकारी राशि खर्च कर बनाई गई यह सड़कें बर्बाद हो गई हैं। गांवों में सड़कें खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है। जबकि नियमतः पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को पहले जैसी बनाना ठेकेदार की जिम्मेदारी है अगर ऐसा ठेकेदार नही कर रहा तो उससे यह वसूली की जाएगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा, सनी श्रीवास्तव, अमन दीक्षित संजय दत्त, विकास त्रिवेदी उपस्थित रहे। इस बाबत सीडीओ सूरज पटेल ने मामले को गम्भीरता से लेकर जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें