फ़तेहपुर : युवक को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया, कुंए में गिरकर मौत- गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । जाफरगंज थाना क्षेत्र के घेरा मजरे मदुरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर उपजे विवाद के दौरान पड़ोसी ने एक युवक को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। इसी दौरान युवक की कुंए में गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घेरा मजरे मदुरी गांव निवासी बच्ची लाल पुत्र झंडू निषाद का बीती रात जमीनी विवाद को लेकर अपने पड़ोसी आरोपी कमलेश शुक्ला पुत्र जगमोहन शुक्ला से वाद विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की आरोपित कमलेश शुक्ला ने पहले बच्ची लाल के साथ न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि उसे  जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। इसी दौरान बच्ची लाल बचकर भागने के प्रयास में रास्ते मे पड़ने वाले कुंए में गिर गया।

जिसकी चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने उसे आनन फानन बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी कुंए के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना स्वजनों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास करने लगी लेकिन घटना से आक्रोशित स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया जिन्होंने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।

जो कि मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने के साथ म्रतक के स्वजनों को मुआवजा दिलाए जाने व आरोपित की तुरन्त गिरफ्तारी व जेल भेजे जाने की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी सत्यपाल ने हंगामा कर रहे स्वजनों व ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के साथ समझा बुझाकर शान्त करवा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

म्रतक के भाई भैया लाल की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित कमलेश शुक्ला पुत्र जगमोहन शुक्ला निवासी घेरा मदुरी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच व फरार आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। वहीं घटना के बाद से ही गांव में दो पक्षों के बीच तनातनी का माहौल ब्याप्त है जिससे गांव में शांति एवं कानून ब्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें