अनुमति से 3 गुने से अधिक पेड़ों का कटान जारी, हल्का लेखपाल व कुछ वन कर्मी हमसाज

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की साहनपुर रेंज के ग्राम पुरुषोत्तमपुर स्थित एक बाग में विभाग की ओर से 60 पेड़ों की अनुमति होने के बावजूद 200 से अधिक आम के पेड़ों को काटा जा रहा है।
तहसील के ग्राम पुरुषोत्तमपुर स्थित एक बाग में आम के पेड़ों का कटान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त बाग में लगभग 228 आम के पेड़ हैं, जिसमें वन विभाग की ओर से मात्र 60 पेड़ों की काटने की अनुमति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में एक शिकायत वन संरक्षक को करते हुए बताया गया है कि पातन अनुज्ञा दो हिस्सों में जारी की गयी है। मौके पर लगभग 228 आम के पेड़ हैं, लेकिन हल्का लेखपाल से मिलकर फरद में काफी कम पेड़ दर्ज करा रखे हैं। ठेकेदार की ओर से पूरा बाग ही काटा जा रहा है। साथ ही सबूत मिटाने के उद्देश्य से सभी पेड़ों की जड़ें भी हाथों-हाथ उखाड़ा जा रहा हैं। वन संरक्षक को भेजी शिकायत में किसी अन्य टीम को मौके पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए जाने की मांग की गयी है। जिससे कि विभाग को राजस्व की हानि न हो सके। सीएफ रमेश चंद्र ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी नहीं है। संज्ञान में लेकर बिना अनुमति के पेड़ों के काटे जाने की जांच करायी जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें