मदुरै ट्रेन के प्राइवेट कोच में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार, सीएम योगी ने जताया दुख

तमिलनाडु में मदुरै एक्सप्रेस में अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके चलते पार्टी कोच में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मदुरई ट्रेन हादसे की खबर सुनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक बताया है और सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही इस हादसे में सभी घायलों का समुचित उपचार के निर्देश भी जारी किए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी द्वारा दिये गये निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने हादसे की कमान संभाल रखी है। आपको बता दे कि इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए यूपी के सीएम ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश है।

मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक : सीएम

मदुरई ट्रेन हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। वहीं मदुरै डीआरएम आफिस के साथ यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। बताया जा रहा है कि रेल कोच को सीतापुर के ट्रेवल एजेंट ने आईआरसीटीसी से बुक कराया था। जिसमें सवार लोग सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले बताये जा रहे । बता दें कि ये ट्रेन 17 अगस्त को रामेश्वरम यात्रा के ल‍िए रवाना हुई थी।

मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि

वहीं सीएम योगी ने मदुरई ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश जारी किया है। मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नंबर 9454441081 और 9454441075 भी जारी किया गया है.ताकि जारी किये गये इन टोल फ्री नंबरों पर किसी भी प्रकार की समस्याओं को फोन कर के बताया जा सकता है जिसके बाद उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस हादसे को लेकर फोन पर बात भी की है।

ट्रेन हादसे में यूपी के यात्रियों ने गवाईं जान

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आज शन‍िवार (26 अगस्त) को सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जिसके चलते लोगों की चीख-पुकार मच गई। ट्रेन के कोच के अंदर आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है और इसके अलावा 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी घायलों मेिं से 10 पीड़ित यूपी के रहने वाले थे और तो और ज‍िस कोच में आग लगी उसमें कुल 55 यात्री सवार थे।

10 लाख रुपये का मुआवजा राशि देने का ऐलान

वहीं दक्षिणी रेलवे अधिकारी ने इस हादसे को लेकर कहा कि पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पा लिया गया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी रेलवे ने कहा कि तमिलनाडु में मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें