कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर जमकर प्रदर्शन, समर्थक ने फाड़े कपड़े, देखे VIDEO

 Congress workers protest against the arrest of DK Shivakumar by ED

नई दिल्ली । कांग्रेस के एक और नेता पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है।

शिवकुमार ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों पर चुनाव के दौरान विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। जबकि कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार पर ईडी ने बहुत पहले से शिकंजा कस रखा था और पिछले तीन दिन से उनसे पूछताछ कर रही थी। शिवकुमार 30 अगस्त को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे। इससे पहले 29 अगस्त को कर्नाटक हाई कोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्टी नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ कर्नाटक और दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है। जानकारी के लिए बताते चले दरअसल, मंगलवार को डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. शाम के वक्त जब डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल मेडिकल के लिए ले जा रहे थे, तब ईडी के दफ्तर पर डीके शिवकुमार के तमाम समर्थक इकट्ठा हुए और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। यहां तक कि पुलिसवालों को डीके शिवकुमार को ले जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस बीच दिल्ली में आरएमएल अस्पताल के बाहर डीके शिवकुमार का एक समर्थक रोने लगा और अपनी शर्ट तक फाड़ ली। वही कर्नाटक में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। रामनगर मंडल में करीब 10 बसों पर पथराव किया गया है. बसों के शीशे टूट गए हैं। रामनगर पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बतातरे चले ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि कर्नाटक के कनकपुरा में एक गाड़ी और एक बस में तोड़फोड़ की गई है। कर्नाटक परिवहन विभाग ने दी जानकारी है। परिवहन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को स्थानीय स्थिति के आधार पर सेवाओं के निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कांग्रेसी नेता शिवकुमार कनकपुरा के विधायक हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें