आखिरकार चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, योगी और मायावती के प्रचार पर लगी रोक

नयी दिल्ली,.  चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषणों के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर क्रमश: 72 तथा 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।
आयोग ने इन दोनों नेताओं को 16 अप्रैल को सुबह छह बजे से उन्हें चुनाव प्रचार में भाग लेने, जनसभाएं करने, रोड शो आयोजित करने, मीडिया के सामने बयान देने और साक्षात्कार देने आदि पर रोक लगाई है।

इससे पहले सोमवार सुबह को हेट स्पीच मामले पर सुनवाई  करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कोर्ट ने फटकार लगाई थी और पूछा था कि क्या आपको अपनी शक्ति के बारे में पता है? इसी फटकार के बाद चुनाव आयोग ने यह बड़ा कदम उठाया है.

चुनाव आयोग ने हेट स्पीच मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के बाद योगी आदित्य नाथ ने तो अपना जवाब चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल कर दिया था लेकिन मायावती ने अभी तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें