दौड़ते कन्टेनर में लगी आग हजारों का सामान जलकर स्वाहा

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। नगर के हाई-वे पर एक कन्टेनर में अचानक से आग लग गयी। चालक व परिचालक ने गाड़ी कूदकर अपनी जान बचायी। मोके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से कन्टेनर को हटवाया तथा सामान को दूसरे वाहन में भरवाया।
घटना शुक्रवार की सुबह लगभग साढे सात बजे ही हेै जहां पर हरियाणा से एक कन्टेनर आ रहा था जिसमें एमई जोम कम्पनी का सामान जिसमे ंकूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे व कुछ कास्मेटिक का सामान भरा था। यह कन्टेनर जैसे ही गांव मोहम्मदाबाद के निकट पहुंचा वैसे ही उसमें अचानक से आग लग गयी। आग लगते ही चालक व परिचालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी। कन्टेनर में आग इतनी भीषण थी कि उसमे ंरखा सभी सामान राख हो गया जहां तक कन्टेनर के टायर भी नहीं बचे वे भी जलकर राख हो गये। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने कन्टेनर को जेसीबी के माध्यम से मार्ग से हटवाया तथा जले हुए सामान को दूसरे वाहन से मार्ग से हटाया।

Back to top button