PM आवास के एसपीजी ऑफिस में लगी आग, पीएमओ ने कही ये बात….

लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात स्पेशल सुरक्षा गार्ड (एसपीजी) के ऑफिस रिसेप्शन में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। खबर मिलते ही कुछ ही मिनट में दमकल विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हालांकि मिनटों के बाद साफ हो गया कि आग पीएम आवास में नहीं, बल्कि एसपीजी के रिसेप्शन सेंटर पर थी। जिसे तुंरत ही काबू कर लिया गया। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया और यह प्रधानमंत्रा आवास में से काफी दूर थी।

पुलिस व दमकल विभाग के मुताबिक, आग की कॉल शाम 7:25 पर मिली थी। दमकल विभाग की नौ गाड़ियां पीएम आवास पर पहुंची। प्रधानमंत्री आवास को देश की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर पूरा स्थानीय प्रशासन पहुंच गया। अफवाह ऐसी फैली कि कार्यरत कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा ऐजेंसियां सतर्क हो गई। घटनास्थल पर दमकल विभाग के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। हर तरफ सभी मुस्तैद हो गए।

इधर, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री आवास में आग लगने की खबर तेजी से वायरल हो गई। अस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से फौरन ट्वीटर के जरिए सफाई दी गई कि आग पीएम आवास में नहीं बल्कि एसपीजी के रिसेप्शन में रखी यूपीएस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। जिसे वहीं पर बुझा भी लिया गया। हालांकि दमकल विभाग शुरुआती छानबीन के बाद वहां से वापस हुआ। मामले की सुरक्षा ऐजेंसियों के साथ ही पुलिस भी जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक