ढाका में इमारत में आग, 70 की मौत, ममता ने शोक जताया

ढाका. बंगलादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में आग लगने के कारण कम से कम 70 लोगों की मौत हो गयी है और कई अन्य झुलस गये हैं।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बंगलादेश में भीषण आग से हुई मौतों पर शोक जताया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “बंगलादेश में भीषण आग के कारण लोगों की मौत के बारे में जानकार दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है। हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”  पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद जावेद पटवारी ने हादसे में 70 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बताया कि बुधवार रात करीब 10:40 बजे पुराने ढाका में हाजी वाहेद मैंशन नामक एक पांच मंजिला इमारत के भूतल पर एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें जल्द ही पास की चार इमारतों में भी फैल गयीं जिससे बड़ी संख्या में लोग इमारतों के अंदर फंस गये।

Image result for ढाका में इमारत में आग,
श्री पटवारी ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा, “इमारत के भीतर और शव हो सकते हैं। हम अब जली हुई इमारत के भीतर तलाश अभियान चला रहे हैं।” पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि और इमारतों में भी फैल सकती थी लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारी रात भर आग बुझाने के काम में लगे रहे और इस पर काबू पा लिया। इस हादसे में घायल होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें