
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर के सभागार में 18 नवंबर से 24 नवंबर तक मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य ने की। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चो के द्वारा भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली में भाग लिया गया है तथा अपने-अपने विद्यालयों में इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया जिनको माननीय विधायिका एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं सड़क सुरक्षा से विभिन्न विभागों जैसे यातायात पुलिस, स्वास्थय विभाग, सड़क निर्माण विभाग आदि के द्वारा दिये गये योगदान के कारण उनको आभार पत्र माननीय विधायिका एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किये गये। अपने अध्यक्षीय संबोधन में माननीय विधायिका श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य ने उपस्थित बच्चों की सराहना करते हुये उनसे आह्वाहन किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों, अपने गली-मोहल्ले के व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने जैसे- दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने, चार पहियों वाहनों पर सीट बेल्ट बांधने, मोबाइल चलाते समय ईयरफोन/मोबाइन फोन का प्रयोग न करनें तथा अपने वाहन को निर्धारित गति में चलाने की बात कही।

मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार सिंह के द्वारा नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर चिंता व्यक्त करते हुये बच्चों से कहाकि वे अपने अभिभावकां के वाहन बिना वयस्क हुये न चलाये तथा नाबालिग बच्चे वाहनों से स्टंट करके अपनी जान जोखिम में न डालें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल एवं ईयरफोन का प्रयोग बिल्कुल न करें क्योंकि मोबाइल एवं ईयरफोन के प्रयोग से पीछे आ रहे वाहन का हार्न सुनाई नही देता और दुर्घटना हो जाती है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ0पी0 सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि हमे यातायात नियमों की जानकारी होते हुये भी उनका पालन करने में ढिलाई बरतते है और फलस्वरूप सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते है। बच्चे अपने अभिभावकां/रिश्तेदारों को घर से निकलते समय दुपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने की बात कहें क्योकि बच्चों की बात उनके अभिभावक/रिश्तेदार जरूर मानेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से कहा कि वे इसी लगन से बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी करायें तथा इनके पालन के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली आदि का आयोजन अपने स्कूल में नियमित रूप से करायें जिससे बच्चों में यातायात नियमों के पालन में अभिरूचित पैदा हो।
कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) रविकांत शुक्ल के द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि भारतवर्ष में प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख सड़क सुदर्घटनायें होती है जिनमें 1.5 लाख लोग मौत के शिकार हो जाते है और 2.5 लाख लोग इन दुर्घटनाओं में अपंग हो जाते है, इसलिए शासन के द्वारा गत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद मीरजापुर में गत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है वहीं सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की संख्या में भी कमी आयी है। कार्यक्रम में बच्चों को कोविड-19 से बचाव के उपायों एवं नारी सम्मान ’मिशन शक्ति’ के संबंध में भी अवगत कराया गया। यातायात निरीक्षक श्री अमरजीत चौहान भी कार्यक्रम में उपस्थित हुये।

..
चेयरमैन ने यातायात सुरक्षा के तहत प्रतियोगिता में सफल छात्राओ को पुरस्कृत किया
मिर्जापुर। : मंगलवार को नगर पालिका अध्य्क्ष मनोज जायसवाल द्वारा मिर्जापुर नगर के बाजीराव कटरा स्थित सुंदर मुन्दर बालिका इंटर कॉलेज में यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके द्वारा इस यातायात सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे चित्रकला ,भाषण प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आने वाली छात्राओ को पुरस्कृत किया। उनके द्वारा छात्राओ को यातायात नियमों का पालन करने व कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क को जरूरी बताया। इस मौके पे प्रधानाध्यापिका सुनीता पांडेय ,ध्रुव पांडेय ,मुकेश गुप्ता व विद्यालय के समस्त शिक्षिकाओं सहित सभी छात्राएं उपस्थित रही।