नेपाली पत्रकारों के संघ के इतिहास में पहली बार देश भर के पत्रकार केंद्रीय नेतृत्व के चुनाव में ले रहे हैं हिस्सा

रूपईडीहा/बहराइच । भारत के पड़ोसी देश नेपाल में नेपाली पत्रकारों के संघ के इतिहास में पहली बार देश भर के पत्रकार केंद्रीय नेतृत्व के चुनाव हिस्सेदारी ले रहे हैं । नेपाली पत्रकारों के संघ का चुनाव जारी है, 13,000 से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं । फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट्स के नए नेतृत्व के लिए बुधवार को देश भर में मतदान हुए हैं। महासंघ के केंद्र, राज्यों और शाखाओं की नई कार्यसमिति का चुनाव करने के लिए बुधवार को मतदान हुआ है । मतदान के लिए देशभर के 13,180 पत्रकारों की सूची प्रकाशित की गई है। पहली बार महासंघ प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के माध्यम से नेतृत्व का चयन करने जा रहा है। भारतीय क्षेत्र से लगा हुआ जिला बाके नेपालगंज के सैकड़ों पत्रकार इस समिति के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

अगले तीन साल की कार्यसमिति के लिए आगामी चुनाव में, केंद्र में नेपाली कांग्रेस के पास नेपाल प्रेस यूनियन और माओवादी केंद्र के पास प्रेस सेंटर, यूएमएल के पास प्रेस चौधरी के नेपाल खनाल गुट ने एक गठबंधन का गठन किया है । इसी तरह ओलिनिकट प्रेस चौतारी ने भी एक पैनल का गठन किया है। नेपाली पत्रकारों के संघ के इतिहास में पहली बार देश भर के पत्रकार केंद्रीय नेतृत्व के चुनाव के लिए सीधे वोट डालने में सक्षम हुए हैं। इससे पहले जिलों, राज्यों, प्रतिष्ठानों और सहयोगियों से चुने गए पार्षदों की सीमित संख्या को ही केंद्रीय नेतृत्व को वोट देने की अनुमति थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें