
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने पूर्व विधायक पूर्व पालिका अध्यक्ष वहाब चौधरी, ने नगर पालिका परिषद चुनावों से पहले अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए संकेत दे दिए हैं कि वह राजनीति के अखाड़े में अपनी पूरी तैयारियां कर रहे हैं ।सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की उपस्थिति भी यह बताने के लिए काफी रही कि अभी भी वहाब चौधरी का जादू बरकरार है यहां दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद सहित बड़ी संख्या में नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उनकी मजबूती का संकेत देने के लिए काफी रही ।पालिका परिषद चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होते ही बसपा से क्षेत्रीय विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष रहे वहाब चौधरी को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं थी लेकिन इस कार्यक्रम से उन्होंने अपना दमखम दिखाते हुए विरोधियों को संदेश दे दिया है कि उनको लेकर कोई अपने दिमाग में गलतफहमी न पाले वह आज भी लोगों के बीच ही नहीं बसपा में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में वाहब चौधरी ने कहा कि जब तक बसपा कमजोर रहेगी मुसलमान भी कमजोर रहेगा इसलिए मुसलमानों को बहुजन समाज पार्टी के झंडे के नीचे एकत्र होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हो या नगरपालिका हर चुनाव में वह लोगों से बसपा को मजबूत करने की अपील करते हैं लेकिन उस समय मतदाता हिंदू मुस्लिम की राजनीति में बंट जाता है यही कारण है कि पार्टी के प्रत्याशी हार जाते हैं और मुस्लिमों का उत्पीड़न होता रहता है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की मजबूती के लिए बसपा का मजबूत होना आवश्यक है। समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हुए मुख्य अतिथि इमरान मसूद, ने कहा कि वह लंबे समय से समाजवादी पार्टी में रहकर लोगों की सेवा कर रहे थे लेकिन वहां भी मुस्लिम समाज को कुछ नहीं मिला और अपनी गलती सुधारते हुए मैंने बसपा की सदस्यता ग्रहण की जिससे कि अपने समाज को सम्मान उनका हक दिला सकूं ।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद चुनाव प्रत्याशी को लेकर कोई चर्चा सामने नहीं आई जिसको लेकर लोग अपने अपने कयास लगाते दिखलाई दिए भीड़ से खचाखच भरे अंबेडकर पार्क के कार्यक्रम को लेकर आयोजक तथा लोग गदगद दिखलाई दिए। इस बारे में आयोजकों ने बताया कि नरेश गौतम ‘सह संयोजक’ प०उ०प्र०, प्रदीप जाटव ‘मुख्य मंडल प्रभारी’ मेरठ मंडल मनोज जाटव , सतपाल पीपला , अमित प्रधान , मंडल प्रभारी मेरठ मंडल, विजय सिंह , महेश प्रजापति , दिनेश काजीपुर , विनोद प्रधान , ओमवीर गौतम , अध्यक्षता कर रहे जिले के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र जाटव ,उपाध्यक्ष असलम मंसूरी ,महासचिव नरेन्द्र, मोहित ,कोषाध्यक्ष, पवन ,कुमार शर्मा ,जिला सचिव महेन्द्र सिंह गौतम, प्रदीप मौर्या, अजीत कुमार पाल, कैशव चौधरी, तेजपाल जाटव, विधानसभा अध्यक्ष मनोज भारती, उपाध्यक्ष मौसम अली प्रधान, महासचिव मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष नरेश प्रजापति, सचिव राजू रंगीला, सुबोध कश्यप, आसिफ खान, रविन्द्र शर्मा, बी०वी०एफ० जिला संयोजक धीर सिंह, विधान सभा संयोजक सैंसरपाल प्रेमी,
एडवोकेट, लोकेश कुमार एडवोकेट, रोहताश जाटव पूर्व सभासद, जयपाल प्रधान , राकेश प्रधान, बबली जाटव, बिटटू प्रधान, मनोज ठेकेदार, कुलदीप कर्दम, मास्टर खीमचंद , योगेन्द्र योगी, मनोहर लाल सहाय, रामकुमार , मास्टर लक्ष्मीचंद, बाबूराम , संतलाल बीडीसी, रिंकू प्रधान, योगेश प्रधान बंदीपुर, चमन कश्यप , चमन सिंह आदि के ने भी विचार व्यक्त किए तथा पार्टी सुप्रीमो मायावती व बहुजन समाज पार्टी नीतियों से प्रभावित होकर सैकडो मुस्लिम समाज के युवा व सभासदो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।