बिना अनुमति के हरे पेड़ काटने के मामले में पूर्व महापौर के खिलाफ वन विभाग ने दर्ज किया मुकदमा

गाजियाबाद। भाजपा नेता व गाजियाबाद के पूर्व महापौर आशु वर्मा व उनके माली के खिलाफ वन विभाग ने चार हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज किया है। वहीं श्री वर्मा का कहना है कि उन्होंने या उनके माली ने कोई पेड़ नहीं काटा है बल्कि उनके पड़ोस में कुछ पेड़ जर्जर हालत में थे। उन्हें नही पता कि इन पेड़ों को किसने काटा है
वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता ने बताया कि राजनगर सेक्टर 09 की कोठी संख्या 10 के सामने चार हरे पेड़ काटे जाने की सूचना विभाग को प्राप्त हुई थी। विभाग ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि चार हरे पेड़ काटने के इस मामले में पूर्व महापौर आशु वर्मा उनके माली को नामजद कराया गया
है। उन्होंने बताया कि यह पेड़ वन विभाग की बिना अनुमति के काटे गए हैं। वही इस मामले की शिकायत करने वाले पर्यावरणविद आकाश वशिष्ट ने बताया कि जहां 04 हरे पेड़ काटे गए हैं वहां पूर्व महापौर के कोठी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत वन विभाग से की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें उन्हें सूचना मिली थी पूर्व महापौर ने यह पेड़ कटवाए हैं। जबकि पूर्व महापौर आशु वर्मा नेम पेड़ काटने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें