उन्नाव: बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बच्चों को अब नहीं आएगी बाधा, पूर्व सांसद ने बांटे सोलर लैम्प

उन्नाव । पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा बांगरमऊ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले गंजमुरादाबाद व बांगरमऊ ब्लाक के कई विद्यालयों में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद के लिये सोलर लैम्पों का वितरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुये कहा कि आप सब अपने कैरियर के उस मुकाम में खड़े हैं जहां आपकी मेहनत, प्रयास व बुद्धिमता आपके भविष्य का निर्धारण करेगी।
 
  • पूर्व सांसद ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिये छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी।
  • पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी का स्वागत विद्यालय प्रबंध तंत्र के नीरज त्रिपाठी, विशम्भर दयाल, राधेलाल पूर्व प्रधान, प्रताप कनौजिया, हरिओम कनौजिया, धर्मेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, रितिका सिंह आदि द्वारा किया गया।
  • प्रबंध तंत्र द्वारा कक्षा 12 के छात्रों की मदद करने के लिये अन्नू टण्डन का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
  • जनता इण्टर कालेज ब्योली इस्लामाबाद के प्रबंधक सत्ती प्रसाद द्विवेदी व प्रधानाचार्य आदर्श द्विवेदी, विजय बहादुर जी ने जिले में अप्रतिम सेवा का उदरहरण प्रस्तुत कर रही.
  • पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी को गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
  • कार्यक्रम का संचालन बांगरमऊ विधानसभा प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने किया।
  • उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त इण्टर कालेज में अन्नू टण्डन जी द्वारा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहयोग के लिये सोलर लैम्प का वितरण होगा।
  • उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंत दीक्षित, मो0 दिलशाद, सुन्दरलाल गौतम, नकी रजा, धुत्तन सिंह, सुशील पाल, दिनेश यादव, शिवम त्रिपाठी, ज्ञान सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, रामेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें