सचिन चौधरी पर पहले से भी कई मुक़दमे हे धोखाधड़ी के
भासकर समाचार सेवा।
मुरादाबाद ,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी धोखाधड़ी में फंस गए हैं। शहर के कृष्ण कुमार माथुर ने कांग्रेस नेता उनकी पत्नी आभा चौधरी कर्मचारी अमित सिंह उर्फ अमित चौधरी और अयान के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने की कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है उन्होंने रुपये लेने के बाद भी प् कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी सहित चार लोग धोखधड़ी में फंसे, प्राथमिकी दर्ज
आरोप है उन्होंने रुपये लेने के बाद भी प्लॉट का बैनामा नहीं कराया है। सचिन चौधरी 2019 में कांग्रेस से अमरोहा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है। इस बार भी उन्होंने दावेदारी की थी। हालांकि, टिकट नहीं मिला था। उनके खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी की शिकायतें की गई हैं। जिनकी जांच अमरोहा पुलिस
2016 में इनकी फर्म के हेड आफिस से दो कर्मचारी अमित सिंह और अयान उनसे मिले। दोनों ने आराध्यम वर्ल्ड नाम की आवासीय योजना की जानकारी दी। उन्होंने 70.08 वर्ग मीटर का एक प्लाट दो लाख 288 रुपये में जून 2016 में बुक करा लिया।
आरोपियों ने पार्क फेसिंग के नाम पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त और डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर 70 हजार 80 रुपये और ले लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद प्लाट का बैनामा नहीं किया।
22 मार्च को वह आरोपियों के कार्यालय पर गए और रजिस्ट्री करने या रुपये वापस करने को कहा तो धमकी देने लगे। पुलिस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जाएगी।